ईईएमपी ने पंचम दा को याद किया

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.) l भारतीय फिल्म जगत के चंद हमेशा याद रहने वाले नामों में से एक हैं राहुल देव बर्मन, जिनके नाम और काम से शायद ही कोई अनजान हो. वे पंचम दा के नाम से मशहूर थे. इसी बीच पोइला बैशाख के मद्देनजर उनकी याद में शुक्रवार को महानगर स्थित इंडियन म्यूज़ियम के आशुतोष बर्थ सेंटिंरी ऑडिटोरियम में एनवायरनमेंटल एडुकेशनल मीडिया प्रॉजेक्ट (ईईएमपी) की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम में पंचम दा के मशहूर गीतों को पेश किया गया. इसके अलावा उनकी ज़िंदगी पर भी रोशनी डाली गई. मौके पर नीस एंटरटेनमेंट के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मिलिंद ओक ने कहा, हमारी कम्पनी पूरी दुनियाभर में थीमेटिकल म्यूज़िकल शोज करती है. और पंचम दा को लेकर हमने पूरी दुनिया में 100 से भी अधिक शोज किये हैं. विदेशों में इसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

उन्होंने आगे कहा, कोलकाता में पहली बार यह शो किया जा रहा है. यह हमारे लिये काफी चैलेंजिंग है. क्योंकि कोलकाता पंचम दा की जन्मभूमि है और इस जगह से उनका काफी लगाव भी रहा है.

Author