बंगाल प्रीमियर चैस लीग का आयोजन
कोलकाता l आगामी जून महीने बंगाल प्रीमियर चैस लीग की शरुआत होने जा रही है. यह कार्यक्रम सारा बांग्ला दाबा संस्था तथा इवेंट जेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. गत बुधवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चैयरमेन दिब्येंदु बरुआ ने इसकी जानकारी दी. इस प्रतियोगिता में बंगाल के 23 जिलों के खिलाड़ियों को भाग लेते देखा जाएगा. विजेताओं के नाम 15 और 16 जुलाई 2023 तक के परफॉर्मेंस को मिलाकर घोषित किया जाएगा. इस अवसर पर अमृतेन्दु बनर्जी, सौमिका सरकार सहित कई लोग मौजूद थे.