ट्रैवेलर्स क्लब एन्ड हॉलीडेज री-लांच

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l ट्रैवेलर्स क्लब एन्ड हॉलीडेज के कर्णधार अभिजीत चौधरी का कहना है कि उन्होंने साल 1996 में अपनी संस्था की शरुआत बहुबाज़ार के एक छोटे से ऑफिस से की थी. तब वे पर्यटकों को नार्थ बंगाल, दोआर्स, नार्थ ईस्ट और भूटान की सैर करवाते थे. आगे चलकर पर्यटकों की रुचि में बदलाव को देखते हुए उन्होंने फॉरेन टूर को अपनी सूची में शामिल किया. जी हां, गत मंगलवार को दमदम स्थित ट्रैवेलर्स क्लब एंड हॉलीडेज के नए ऑफिस की री-लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान चौधरी ने उपरोक्त बातें कही.

इस दिन अभिनेत्री पौषमिता गोस्वामी को बतौर चीफ गेस्ट कार्यक्रम में शामिल होते देखा गया.

चौधरी ने आगे कहा, संस्था को एक बार फिर से रीलांच करने का मकसद यह है कि हमने अपनी ग्राहक सेवाओं में कई बदलाव किए हैं. वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सेवा मुहैया करवाना हमारा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य रहा है. साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल एशिया में कई ऐसी जगह है, जिसे अब तक खंगाला नहीं गया है. लेकिन मेरी संस्था हमेशा आपको नई-नई जगहों के बारे में अवगत करवाती है और उसको अपने टूर प्लैनर में शामिल भी करती है.

चौधरी का कहना है, हर एक टूर में मैं खुद पर्यटकों का ख्याल रखने के लिए मौजूद रहता हूं, ताकि किसी को तकलीफ ना हो.

वहीं मौके पर अभिनेत्री पौषमिता ने कहा, दमदम स्टेशन के पास एक ऐसी ट्रैवेल ऑपरेटर है जो पर्यटकों के लिए इतना कुछ कर रही है. उनसे जुड़कर मुझे बेहद खुशी मिल रही है.

आपको बता दें, फिलहाल पौषमिता को कलर्स बांग्ला चैनल में प्रसारित होनेवाली धारावाहिक सोहाग चांद में अभिनय करते देखा जा सकता है.

Author