स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि देने हेतु मैंने बाघा जतीन के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए अलीपुर जेल म्यूज़ियम का चयन किया: देव

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l अभिनेता देव ने कहा है कि अलीपुर जेल की स्थापना 1864 में हुई थी. यहां कई बड़े स्वतंत्रता सेनानियों को रखा गया था, जिनमें से अरोबिंदो घोष, नीरेन दासगुप्ता इत्यादि उल्लेखनीय हैं. मैंने अपनी फिल्म ‘बाघा जतीन’ के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए इस ऐतिहासिक जगह का चयन किया है ताकि हम उन शहीदों को एक बार फिर से याद कर पायें जिन्होंने अपनी जान देकर हमें आज़ादी दिलाई थी. यू कह सकते हैं कि उनकी यादों को ताज़ा कर रहे हैं. जी हां, सोमवार को अलीपुर जेल म्यूज़ियम में अपनी आनेवाली फ़िल्म बाघा जतीन के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर देव ने कुछ ऐसी बातें कही.

बता दें कि इस फ़िल्म में देव के अलावा श्रीज़ा दत्ता और सुदीप्ता चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभाई है.

देव ने आगे कहा, अलीपुर बम कांड से जुड़े कई स्वतंत्रता सेनानियों को लाकर अलीपुर जेल में रखा गया था. उन्हें किस तरह जेल में रख कर उत्पीड़न किया गया. यहां आने से आपको सारी बातों का पता चल पाएगा.

आपको बता दें, बाघा जतीन आगामी 19 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Author