शांतिनिकेतन में तीन दिवसीय एसएमसी मेडएक्स्पो 2025 का आयोजन

Spread the love

प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी देने हेतु आयोजन: संजय मख़र्जी

कोलकाता l ऑल बंगाल प्राइवेट नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल ओनर्स असोसिएशन की ओर से आगामी 1 मार्च 2025 से शांतिनिकेतन में एसएमसी मेडएक्स्पो 2025 का आयोजन होने जा रहा है. यह 1 मार्च से शुरु होकर 3 मार्च 2025 तक चलेगा. इसी बाबत मंगलवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. मौके पर उपस्थित एसआई सर्ज़ी इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी ने कहा, हाल ही में हमारी संस्था ऑल बंगाल प्राइवेट नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल ओनर्स असोसिएशन के सर्वेसर्वा मलय पीठ जी ने महानगर स्थित विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित एग्जीबिशन मेडिकल कोलकाता- 2025 का उद्घाटन किया था. इस एक्स्पो में 350 से भी ज़्यादा एग्जीबिटर्स थे, जिन्होंने अपनी बनाई गई चिकित्सा सम्बंधित उपकरणों को पेश किया. और वही से हमारे दिमाग में आया कि क्यों ना हम भी कुछ इसी तरह के मेडिकल एक्स्पो को अंजाम दें. आगे चलकर हमने शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज से बातचीत की और उन्हीं के साथ मिलकर हम एसएमसी मेडेक्सपो-2025 को अंजाम देने जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, ऐसे एक्स्पो की वजह से नए उधमियों को प्रोत्साहन मिलेगा. क्योंकि अक्सर उनको नई प्रोधोगिकियों के बारे में जानकारी नहीं होती है. ऐसे में उनको टेलीमेडिसिन, कॉस्ट रिडक्शन प्रॉसेस इन बिज़नेस इत्यादि के बारे में जानकारी मिलेगी.

मख़र्जी ने कहा, इस साल एक्स्पो में 2000 से भी ज्यादा चिकित्सक, 150 से भी अधिक चिकित्सा सम्बंधित उपकरणों को पेश करनेवाली संस्थाएं और 100 से भी ज़्यादा दवा बनानेवाली कम्पनियां भाग लेनेवाली हैं.

दूसरी तरफ डॉ. सुशान्त बंद्योपाध्याय ने कहा, पश्चिम बंगाल में इस तरह के एक्स्पो होने चाहिए, ताकि हमारे राज्य के लोग चिकित्सा के लिए दूसरे राज्य में जाने से पहले दोबार सोचने पर मजबूर हो जाये.

इस अवसर पर शंकर मंडल, डॉ. सुजीत भट्टाचार्या, मोहम्मद अब्बासुद्दीन मोल्ला, सैयद मुसर्रफ हुसैन, निर्जन नन्दी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author