गरवारे पॉलिएस्टर ने तीसरी तिमाही में समेकित पीबीटी 64.29 करोड़ रूपए दर्ज किया, वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में 277 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Spread the love

मुंबई : गरवारे ग्रुप की प्रमुख कंपनी गरवारे पॉलीस्टर लिमिटेड (जीपीएल) और भारत में विशेष पॉलिस्टर फिल्म्स के एक प्रमुख निर्माता ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा फरवरी 04, 2021 को करते हुए बताया कि कंपनी ने लाभ में बढ़ोतरी दर्ज की है।

स्टैंडअलोन क्यू3 वित्तवर्ष’21 (अक्टूबर-दिसंबर 20) के लिए मुख्य विशेषताएंः

राजस्व में तिमाही दर तिमाही आधार पर 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 259.36 करोड़ रूपए पर रहा है जो कि बीते साल की समान तिमाही में 197.94 करोड़ रूपए था।

तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास, और परिशोधन (एबिटडा) से पहले आय 62.21 करोड़ रूपए रही है जो कि बीते साल की समान तिमाही में 26.16 करोड़ रूपए थी, इससे एबिटडा मार्जिन में 24.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर कर उपरांत बाद शुद्ध लाभ 34.45 करोड़ रूपए रहा जबकि बीते साल की समान तिमाही में ये 10.87 करोड़ रूपए था।

वित्त वर्ष 2019-20 में इसी तिमाही के मुकाबले इस साल की दिसंबर तिमाही में प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 216.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14.83 रूपए पर पहुंच गई है।

कंपनी ने वित वर्ष21 की तीसरी तिमाही में 287.31 करोड़ रूपए का समेकित राजस्व दर्ज किया है, जबकि वित वर्ष20 की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 205.23 करोड़ रूपए था। इसके साथ ही वित वर्ष21 के पहले 9 महीनों में कंपनी की आय 710.65 करोड़ रूपए रही जबकि बीते साल की समान अवधि में ये 710.65 करोड रूपए थी। वित वर्ष21 की तीसरी तिमाही में कर से पहले समेकित लाभ 64.29 करोड़ रुपए रहा जबकि बीते साल की समान अवधि में समेकित लाभ 17.04 करोड़ रूपए था जबकि वित वर्ष21 के पहले 9 महीनों में कंपनी का समेकित लाभ 143.47 करोड़ रूपए रहा है जो कि बीते साल के पहले 9 महीने में दर्ज 98.85 करोड रूपए के मुकाबले 45.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रहा है। वर्ष21 की तीसरी तिमाही में कर उपरांत लाभ 42.78 करोड़ रुपए रहा जबकि बीते साल की समान अवधि में कर उपरांत समेकित लाभ 11.37 करोड़ रूपए था जबकि वित वर्ष21 के पहले 9 महीनों में कंपनी का कर उपरांत समेकित लाभ 94.15 करोड़ रूपए रहा है जो कि बीते साल के पहले 9 महीने में 64.95 करोड रूपए दर्ज किया गया था।

कंपनी के बेहतरीन परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री एस.बी.गरवारे, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, जीपीएल ने कहा कि “कर उपरांत लाभ में 217 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो विश्व स्तरीय निष्पादन और परिचालन उत्कृष्टता पर हमारा ध्यान केंद्रित करने का परिणाम है और हमारे मजबूत तिमाही प्रदर्शन को संतुष्टि प्रदान करता है। एक जिम्मेदार हाई-टेक परफॉर्मेंस फिल्म निर्माण कंपनी के रूप में, हम अपने हितधारकों को दीर्घकालिक आर्थिक मूल्य प्रदान करना चाहते हैं। विशेष उत्पादों की ओर जोर देने से मार्जिन में अतिरिक्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप पीबीडीटी मार्जिन तिमाही 3 वित्त वर्ष 21 में 22.75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हम विकास पर अपना ध्यान जारी रखते हैं और इस विकास के दृष्टिकोण को देखते हुए कंपनी के लिए एक मजबूत और सुरक्षित भविष्य देखते हैं।”

Author