कैंसर से बचने के लिए स्क्रीनिंग ज़रुरी: डॉ. डी पी समाद्दार
कोलकाता l प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को दुनिया भर में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. कैंसर एक घातक बीमारी है जिसकी पहचान और इलाज समय पर किया जाना जरूरी है. इस दिन को मनाने का मकसद भी लोगों को इसके लक्षणों और बचाव के प्रति जागरुक करना है ताकि लोग इस बीमारी से खुद को बचा सकें. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लाइफस्टाइल में थोड़े बहुत बदलाव कर इस कैंसर से बचा जा सकता है.
हाल ही में विश्व कैंसर दिवस पर रुबी कैंसर सेंटर की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर बातचीत करते हुए डॉ. डी पी समाद्दार, डायरेक्टर, मेडिकल अफेयर्स, ने कहा, उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपने स्वस्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए ताकि किसी भी तरह की बीमारी से बचा जा सकें.
उन्होंने आगे कहा, हमारे अस्प्ताल में महज़ 999 रुपये खर्च कर आप अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं.
वहीं प्रोफेसर डॉ. जयेश झा, सर्जीकल ऑन्कोलॉजिस्ट ने कहा, एक मिथ है कि कैंसर को कभी ठीक नहीं किया जा सकता है. लेकिन वक़्त के साथ ऑन्कोलॉजी और भी उन्नत हुई है. इसलिए जल्द से जल्द इलाज करवाने पर यह ठीक हो सकती है.
दूसरी तरफ डॉ. सुदीप्त बंद्योपाध्याय, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट ने कैंसर प्रतिरोधक वैक्सीन लेने पर जोर दिया.
वहीं डॉ. संजय रॉय, एचओडी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, रूबी कैंसर सेंटर, ने कहा, कैंसर जैसी बीमारी को दूर करने के लिए शिक्षा और ज्ञान बेहद ज़रूरी है. तभी इसके भय से बचा जा सकता है.
अगर आप काफी दिनों से कमर दर्द से भुगत रहे हैं और आपके ग्लैंड्स फूल रहे हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाये और उसकी चिकित्सा करवाये, नहीं तो मामला बिगड़ सकता है, जी हां, कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में डॉ. सौम्य मुखर्जी, एमिनेंट हेमाटोलॉजिस्ट ने कुछ ऐसा ही कहा.
उन्होंने आगे कहा, जैसा कि आप जानते हैं ब्लड कैंसर के लिये कोई भी स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होती है. इसलिए शरीर मे किसी भी तरह की समस्याएं हो, उसे बढ़ने से रोकें.
मौके पर कई कैंसर सर्वाइवर्स ने अपनी कहानियां बयान की.
इस अवसर पर डॉ. सुजय रंजन देब, मेडिकल डायरेक्टर, सुभाशीष दत्ता, चीफ जनरल मैनेजर ऑपरेशंस सहित कई लोग मौजूद थे.