संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दुर्गापुर के छात्र ने मारी बाजी

Spread the love

दुर्गापुर : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन  2024 सेशन 1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन  2024 सेशन 1 ) के घोषित परिणाम मे फिटजी दुर्गापुर सेंटर के फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र अर्चिस्मान धर ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के परिणाम में 99.9839386 एनटीए स्कोर हासिल किया है   उन्होंने क्रमशः गणित में एनटीए स्कोर 99.7320281, भौतिकी में 100 और रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किए। 

कुल 5 छात्र फिटजी के लॉन्ग टर्म क्लासरूम प्रोग्राम से हैं और 3 छात्र फिटजी के नॉनक्लासरूम प्रोग्राम से हैं, जिन्होंने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के परिणामों में कुल मिलाकर 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है।

श्री प्रदीप राउत, मैनेजिंग पार्टनर और प्रमुख, दुर्गापुर सेंटर ने कहा कि  “मैं गर्व के साथ अपने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को इस महान उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं। यह उनके फोकस, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।  हमें अपने छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है,’

Author