AMFI-WB और एडमास यूनिवर्सिटी युवा उद्यमियों को सशक्त बनाएंगे

Spread the love

कोलकाता, 14 जून, 2023 – एसोसिएशन ऑफ माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस – पश्चिम बंगाल (AMFI-WB) और एडमास यूनिवर्सिटी ने एडमास यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुरंजन दास की उपस्थिति में एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर करने वालों में एडमास यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. शौविक रॉय चौधरी; अंजन दासगुप्ता, एमडी, एएसए माइक्रोफाइनेंस (इंडिया) और एएमएफआई-डब्ल्यूबी के सचिव उपस्थित थे।

एडमास यूनिवर्सिटी पेशेवर और तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए एएमएफआई-डब्ल्यूबी के लिए ज्ञान भागीदार के रूप में काम करेगा। इस सहयोग का उद्देश्य पूरे राज्य में युवा उद्यमियों के लिए ज्ञान की खाई को पाटना है और कृषि और गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में समग्र विकास को बढ़ावा देना है। साझेदारी अकादमिक-उद्योग संबंध को भी बढ़ावा देगी और उभरती प्रौद्योगिकियों को साझा करने की सुविधा प्रदान करेगी।

यह एमओयू माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में विकास, नवाचार और उद्यमिता का मार्ग प्रशस्त करते हुए एएमएफआई-डब्ल्यूबी और एडमास विश्वविद्यालय के बीच एक आशाजनक सहयोग की शुरुआत को चिह्नित करता है।

एएमएफआई-डब्ल्यूबी के सीईओ असित मित्रा; एएसए माइक्रोफाइनेंस (इंडिया) से स्वाति सिंह; प्रो. नवीन दास, प्रो वाइस चांसलर (ट्रेनिंग, प्लेसमेंट और कॉरपोरेट रिलेशंस), एडमास यूनिवर्सिटी; दीपंकर भट्टाचार्य, प्रो-वाइस-चांसलर (रिसर्च एंड इनोवेशन), एडमास यूनिवर्सिटी; सोमनाथ चटर्जी, चांसलर ऑफिस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एडमास यूनिवर्सिटी और प्रो. संदीप बनर्जी, स्कूल ऑफ स्मार्ट एग्रीकल्चर के डीन, एडमास यूनिवर्सिटी, की उपस्थिति में यह मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया, जो इस पूरी पहल के पीछे मुख्य प्रेरक कारक हैं ।

Author