ऑल बंगाल सेव एजुकेशन कमेटी की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l शुक्रवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में ऑल बंगाल सेव एजुकेशन कमेटी की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कमेटी की ओर से मुद्दा उठाया गया है कि New Education Policy 2020 के तहत यह तय किया गया है कि शिक्षा में कुल जीडीपी (GDP) का 6 फीसदी खर्च किया जाना चाहिए.


लेकिन शिक्षा पर जीडीपी का 6 फीसद खर्च करने की तमाम सिफारिशों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है. हाल ही में राज्य में कॉलेज स्तर पर 4 साल की डिग्री कोर्सेस चालू की गई है. लेकिन आनेवाले दिनों में विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातकोत्तर डिग्री एवं रिसर्च जैसी विषय का सही मायने में आंकलन किया जाये तो वह क्षतिग्रस्त हो सकती है.


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र शेखर चक्रवर्ती, सचिव विश्वजीत मित्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed