त्रिधा और साहिदुर की वेब सिरीज़ ‘SIN’ का ट्रेलर जारी
कोलकाता,(नि.स.)l अरुणाभ खासनोबिस निर्देशित नई बांग्ला वेब सीरीज़ SIN का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया है. अड्डा टाइम्स पर आनेवाली इस वेब सीरीज़ में त्रिधा चौधरी, अलकारिया हाशमी, साहिदुर रहमान और प्रतीक दत्ता ने मुख्य भूमिका निभाई है. SIN एक थ्रिलर जॉनर की वेब सीरीज़ है.
बुधवार को ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर उपस्थित त्रिधा ने कहा, इस वेब सीरीज़ में पहली बार मैं एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हूं. यह मेरे लिए वाकई दिलचस्प बात है. यह वेब सीरीज काफी मनोरंजक है.
उन्होंने आगे कहा, वैसे देखा जाए तो आजकल बांग्ला ओटीटी प्लेटफार्म पर जितनी भी वेब सिरीज़ आ रही है, वह काफी इंट्रेस्टिंग साबित हो रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म अड्डा टाइम्स के साथ पहली बार काम कर रही हूं. उम्मीद है आप सभी को यह सीरीज़ पसन्द आएगी. आपको बता दें, SIN आगामी 22 दिसंबर 2023 से अड्डा टाइम्स पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा.