याद किये गए नंदा प्रस्टी
कोलकाता,(नि.स.)l 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के दौरान गत मंगलवार को नन्दन के मीडिया सेंटर में ओड़िया फ़िल्म नन्दा मास्टर्नका छतसाली के प्रचार के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर फ़िल्म के निर्देशक प्रणब आईच, निर्माता अभ्या पति सहित कई लोग मौजूद थे. मौके पर अभय ने कहा, यह फ़िल्म पदमश्री नन्दा प्रस्टी की बात करती है. दरअसल यह उनकी बॉयोग्राफी है. उन्होंने आगे कहा, मैं एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म मेकर हूं. अब तक पूरे विश्व में आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव में शरीक हो चुका हूं. बता दें कि नंदा प्रस्टी खुद सिर्फ 7वीं पास हैं, लेकिन फिर भी अपने आस-पास के बच्चों के साथ बड़ों को भी शिक्षित करने का काम कर रहे थे.