माय डार्लिंग में बेहद बोल्ड अवतार में नज़र आएंगी कमलिका

Spread the love

कपड़े उतारने से कोई बोल्ड नहीं हो जाता , इसे एक्सप्रेशन्स जताना कहते हैं: कमलिका

कोलकाता l बहुत जल्द अभिनेत्री कमलिका चंदा ए खान निर्देशित हिंदी फ़िल्म ‘माय डार्लिंग’ में नज़र आनेवाली हैं. इसमें उनका किरदार बेहद बोल्ड है. यह फ़िल्म आगामी 10 जनवरी से न्यूफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इस फ़िल्म में कमलिका के अलावा अभिषेक रॉय, दीप कुमार सिंह, प्रतीक और अनु सिंह होंगे. फ़िल्म को न्यूफ्लिक्स ने प्रोड्यूस किया है. जबकि बॉयोस्कोप फ़िल्म ने इसे प्रस्तुत किया है.

इस बीच गत बुधवार को महानगर स्थित कासा ब्रॉडवे होटल में इस फ़िल्म का ट्रेलर और पोस्टर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में रिलीज़ किया गया.

आपको बता दें, माय डार्लिंग टिंटो ब्रास की प्रसिद्ध क्लासिक मनामर 2006 का भारतीय रूपांतरण है.

माय डार्लिंग की कहानी एक शादी शुदा औरत (कमलिका चंदा) की है, जो अपनी शादी शुदा ज़िंदगी से बिलकुल खुश नहीं है. आगे चलकर वह ज़िंदगी की खुशी तलाशने के लिए एक नए सफर में निकल पड़ती हैं. इस दौरान उसकी जिंदगी में एक अपरिचित इंसान की एंट्री होती है और एकाएक उसकी जिंदगी बदलने लगती है. क्या इस वजह से उसकी सारी जिंदगी बदल जाएगी. इस फ़िल्म में यही देखने लायक बात होगी.

मौके पर कमलिका से ये पूछे जाने पर कि शादी के बाद जब किसी औरत का सेक्सुअल लाइफ सही नहीं चलता है, तो उसका एकमात्र हल क्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ही है, जैसा कि इस फ़िल्म में दिखाया गया है, के जवाब में उन्होंने कहा, नहीं ऐसा करना कदापि उचित नहीं है. देखिए हर लड़क़ी की शादी से पहले कुछ न कुछ ख्वाहिशें होती हैं, जिसे आप फेंटासिज़ भी कह सकते हैं, जो शादी के बाद कुछ मामलों में खत्म हो जाती है. इस फ़िल्म में जो मेरा किरदार है मन, उसे उसका पति छूना तो दूर की बात है ठीक से देखता तक नहीं है. तब जाकर मन उसके पति को सबक सिखाने के लिए सारी हदें पार कर जाती हैं.

कमलिका मतलब बोल्ड या सेक्स, हमेशा आपके नाम के पीछे ऐसे विशेषण जोड़े जाते हैं, इस बारे में क्या कहना चाहेंगी, पूछने पर कमलिका ने कहा, देखिए कपड़े उतारने से कोई बोल्ड नहीं हो जाता. इसे एक्सप्रेशन्स जताना कहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म में इसकी छूट है. अगर चीजें रीयलिस्टिक नहीं होंगी तो दर्शकों के दिमाग पर कैसे बैठेगा.

‘इस फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम विक्रम है, जिसकी पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स है. अंत में फ़िल्म का क्लाइमेक्स काफी दमदार है, जो वाकई देखने लायक है, जी हां, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित फ़िल्म के एक और कलाकार अभिषेक रॉय ने फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए कुछ ऐसा ही कहा.

अभिषेक से जब ये पूछा गया कि अगर निजी जिंदगी में आपको आपकी पत्नी का कोई मैरिटल अफेयर्स की बात पता चली, तो उस वक़्त आपका सिद्धान्त क्या होगा, के जवाब में उन्होंने कहा, खुलकर बात करेंगे. मामला सही बैठा तो ठीक नहीं तो डाइवोर्स देना पड़ सकता है. वैसे सच पूछिए तो आजकल के जनरेशन अपनी चंद लम्हों की खुशी को ज़्यादा मायने देते हैं.
वहीं फ़िल्म के निर्देशक ए खान ने कहा, इस फ़िल्म की अवधि 90 मिनट है.
दूसरी तरफ फ़िल्म के एक और अभिनेता दीप कुमार सिंह ने कहा इस फ़िल्म में मैं रन नामक किरदार में हूं, जो मन(कमलिका) का ब्यॉय फ्रेंड है. वहीं अभिनेता प्रतीक ने कहा इस फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम मैथ्यू है. ये एक अच्छा किरदार है.

कार्यक्रम के दौरान एक और हिंदी फ़िल्म अमर प्रेम का पोस्टर भी जारी किया गया. फ़िल्म 31 दिसंबर 2020 को न्यूफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. मौके पर फ़िल्म की नायिका चंद्रिमा बनर्जी ने कहा, ये फ़िल्म विधवा विवाह पर आधारित है.

मौके पर कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Author