26 फरवरी को ‘बांग्लार जातीय गर्व’ कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता l एंजेल क्रियेशन्स की ओर से आगामी 26 फरवरी 2024 को महानगर में ‘बांग्लार जातीय गर्व’ नामक कार्यक्रम आयोजित होने जा रही है. इस कार्यक्रम में सिनेमा से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. और इसी बाबत हाल ही में यहां एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
आपको बता दें, एंजेल क्रियेशन्स के फाउंडर और एमडी संगीता सिन्हा हैं.
कार्यक्रम के दौरान निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी, कम्पोज़र इन्द्रदीप दासगुप्ता, सिनेमाटोग्राफर मधुरा पालित, अभिनेता ईशान मजूमदार सहित कई लोग मौजूद रहे.