मैं अपनी बनाई हुई गीत की शूटिंग देखने के लिए बेचैन था: जीत गांगुली

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l पिछले कुछ समय से निर्देशक प्रेमेंदु बिकास चाकी अपनी नई बांग्ला फ़िल्म ‘पाका देखा’ के निर्देशन पर लगे हुए हैं. हाल ही में इसी फिल्म के लिए संगीत दे रहे प्रसिद्ध संगीत निर्देशक जीत गांगुली की तैयार की गई एक गीत की शूटिंग का आयोजन किया गया. इस गीत को फ़िल्म के हीरो सोहम चक्रवर्ती और नायिका सुष्मिता चटर्जी पर फिल्माया गया. उस दौरान जीत गांगुली खुद सेट पर मौजूद थे. इसकी कोरियोग्राफी बाबा यादव ने किया है.

मौके पर जीत ने कहा, यह एक लैटिन जॉनर का गीत है. मैंने इस गीत को लड़कियों की बैचलर पार्टी के मद्देनजर तैयार किया है.

जीत ने आगे कहा, किसी भी संगीतकार द्वारा रची गई गीतों की जब शूटिंग होती है, तब वहां कोई भी संगीतकार मौजूद नहीं होते हैं. लेकिन मैं काफी समय से इसका लुत्फ उठाना चाहता था और आज चलकर मुझे यह मौका मिल गया.

वही कोरियोग्राफर बाबा यादव ने कहा, सोहम के साथ काफी समय से काम कर रहा हूं, इसलिए उसकी हर एक नज़ाकत से वाकिफ हूं. और रही सुष्मिता की बात, उसमें पोटेंशियल है.

दूसरी तरफ सोहम ने कहना है, जीत, बाबा यादव और मैं पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. जीत हमेशा अपनी गीतों को लेकर मैजिक क्रिएट करते रहते हैं.

मशहूर कोरियोग्राफर बाबा यादव इस गीत को कोरियोग्राफ कर रहे हैं, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं, जी हां, मौके पर फ़िल्म की नायिका सुष्मिता चटर्जी ने उपरोक्त बातें कही.

इस अवसर पर निर्देशक प्रेमेंदु बिकास चाकी ने कहा, बाबा यादव और जीत गांगुली ने अपना बेस्ट दिया है. वे अपना काम जानते हैं.

आपको बता दे, पाका देखा एक कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म है.

इस अवसर पर अभिनेत्री मौसमी सान्याल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author