पवन कनोरिया की ‘मैं और मेरी शायरी’


महानगर स्थित कैम्ब्रिज अपार्टमेंट बैंक्वेट मेंअपनी लिखी हुई कविताओं की किताब ‘मैं और मेरी शायरी’ को लांच करते पवन कनोरिया, संग हैं अभिनेत्री जया अहसान सहित अन्य लोग. मौके पर कनोरिया ने कहा, कविताएं लिखने का शौक पाल रखा था. अक्सर किसी महफिल में दोस्तों के सामने गुनगुनाया करता था. उसी को आज किताब के ज़रिए पेश कर रहा हूं.