पालान का पोस्टर जारी

Spread the love

मृणाल सेन ने मेरी फिल्म ‘शब्दो’ दो बार देखी थी, यह मेरे लिए किसी भी पुरस्कार से बढ़कर है: कौशिक गांगुली

मृणाल सेन ने कहा था, कालबेला में आपका अभिनय देखकर हो गया हूं आपका कायल: पाउली दाम

कोलकाता, (नि.स)l अभिनेत्री पाउली दाम ने कहा है, 2009 में गौतम घोष निर्देशित और मेरी अभिनीत फिल्म कालबेला आई थी, जिसमें मेरा अभिनय देख कर मृणाल सेन ने मुझे फ़ोन पर कहा था, आपका अभिनय देख कर मैं कायल हो गया हूँ. मैं आपको मेरी फिल्म में कास्ट करने की इच्छा रखता हूं, जी हां, गत बृहस्पतिवार को यहां अपनी आनेवाली फ़िल्म पालान के प्रचार के मौके पर आईं पाउली ने उपरोक्त बातें कही. दरअसल पालान को महान निर्देशक स्वर्गीय मृणाल सेन की याद में बनाया जा रहा है. इसके निर्देशक कौशिक गांगुली हैं. फ़िल्म को अगले साल मृणाल सेन की जन्म शताब्दी पर रिलीज की जाएगी. वहीं 25 मार्च 2022 से फ़िल्म फ्लोर पर जाएगी. इस फ़िल्म में पाउली के अलावा जिशु सेनगुप्ता, अंजन दत्त, ममता शंकर और श्रीला मजूमदार को अभिनय करते देखा जाएगा. यह फ़िल्म मृणाल सेन की फ़िल्म खारिज (1982) से प्रेरित है. इसी दिन फ़िल्म का पोस्टर भी जारी किया गया.

पाउली ने आगे कहा, मुझे लगता है इस फ़िल्म के ज़रिए मैं मृणाल सेन के साथ उस समय को जोड़ पाऊंगी जब उनसे मेरी मुलाकात हुई थी. इसके लिए मैं कौशिक गांगुली का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. वैसे उनके साथ मेरी यह पहली फ़िल्म है.

इस फ़िल्म में उनके किरदार के बारे में पूछने पर पाउली ने कहा, मृणाल सेन निर्देशित खरिज के सभी पात्र को इस फ़िल्म में रखा गया है, सिर्फ कौशिक गांगुली ने मेरे किरदार को नए सिरे से जोड़ा है. इसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.

वहीं अभिनेता व निर्देशक अंजन दत्त ने कहा, इस फ़िल्म को लेकर कौशिक गांगुली का जो आइडिया है वह बेहद इंटरेस्टिंग है. इसी वजह से मैंने इस फ़िल्म के लिए उनको हां कहा है.

किरदार के बारे में पूछने पर अंजन ने कहा, खारिज फ़िल्म में मैंने जो किरदार निभाया था, वह अब बूढ़ा हो चुका है और अपनी ज़िंदगी मे चल रही समस्याओं से जूझ रहा है.

इस फ़िल्म का हिस्सा बनने पर अभिनेत्री ममता शंकर बेहद खुश दिखाई दीं. उनकी इस खुशी का राज पूछने पर उन्होंने कहा, मृणाल सेन मुझे बेहद पसंद किया करते थे. उनकी कई सारी फिल्मों में मैंने काम किया है. खारिज मेरे लिए काफी यादगार साबित हुई थी. और आज मृणाल सेन की याद में पालान बनने जा रही है, और मैं उसका हिस्सा हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मृणाल सेन मेरे सामने हैं और अभी आकर मेरी पीठ थपथपायेंगे.

कौशिक गांगुली का कहना है, वाकई मैं मृणाल सेन की फ़िल्म खारिज से प्रेरित हूँ, लेकिन पालान की कहानी उससे बिलकुल हटकर है. खारिज में अगर एक नौकर की मौत की कहानी है, तो यहां एक पुराने मकान की कहानी है जो पूरी तरह से जर्जर ही चुकी है और कभी भी ढह सकती है.

मृणाल सेन से आपके सम्बन्ध कैसे रहे हैं, पूछने पर गांगुली ने कहा, उनसे कई बार रास्ते में, समावेश में एव अन्य कई जगह मिल चुका हूं. जब भी मुलाकात होती थी वे मेरे बीवी चूर्णी की खैरियत के बारे में पूछते थे.
इससे इतर एक और बात कहना चाहूंगा कि मृणाल सेन अपनी अंतिम समय से ठीक पहले नन्दन में मेरी फिल्म शब्दो को दो बार देखा था, जिस फ़िल्म के लिए मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. लेकिन मेरे लिए उनका मेरी फिल्म को देखना राष्ट्रीय पुरस्कार से बड़ा है.

आपको बता दें, इस फ़िल्म का निर्माण प्रमोद फिल्म्स और द बिग डे के बैनर तले किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रतीक चक्रवर्ती, प्रमोद फिल्म्स, शुभेन कुमार दास, द बिग डे सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed