सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी पर राजर्षि दे की आबार कांचनजंगा, ट्रेलर हुआ लांच

Spread the love


 कोलकाता,(नि.स.)l 1962 में सत्यजीत रे की एक फ़िल्म आई थी कंचनजंगा, जो कंचनजंगा की पृष्ठभूमि पर बनी थी. और अब 1 अप्रैल 2022 को राजर्षि दे की फ़िल्म आबार कांचनजंगा रिलीज़ होने जा रही है. यह उस फिल्म से बिलकुल अलग है. लेकिन इसमें भी नॉस्टेल्जिया, दार्जीलिंग, रिश्तों के बीच तकरार, क्रिसमस इत्यदि की झलक दिखाई देगी. जी हां, मंगलवार को यहां उपरोक्त फ़िल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर राजर्षि दे ने उपरोक्त बातें कही. राजर्षि का कहना है यह फ़िल्म सत्यजीत रे के प्रति उनकी श्रद्धांजलि है. इस फ़िल्म की स्टारकास्ट काफी लंबी है. इसमें अर्पिता चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, राहुल बंद्योपाध्याय, बिदीप्ता चक्रवर्ती, तनुश्री चक्रवर्ती, गौरब चक्रवर्ती, प्रियंका रति पाल, देवलीना कुमार, सोहिनी गुहा रॉय, अशीम रॉय चौधरी, अनिंदया चट्टोपाध्याय, रोनीता दास, देबश्री गंगोपाध्याय, कौशिक सेन, पद्मनाभ दासगुप्ता, रूपंकर बागची और ऋचा शर्मा को अभिनय करते देखा जाएगा. लॉंचिंग के मौके पर अभिनेता पद्मनाभ दासगुप्ता, शास्वत चटर्जी, रूपंकर बागची, ऋचा शर्मा और बिदीप्ता चक्रवर्ती ने कहा, इस फ़िल्म में बंगालियों की पसन्द करने लायक हर वो एलिमेंट्स रखी गई है, जो वाकई देखने लायक होगी. दूसरी तरफ अभिनेत्री रोनीता दास, सोहिनी गुहा रॉय और अनिंदया चट्टोपाध्याय का कहना है, इस फ़िल्म में इतने सारे स्टालवर्ट्स ने काम किया है, उनसे काफी कुछ सीखने को मिली है. पहली बार फिल्मों में काम कर रही देबश्री गंगोपाध्याय ने कहा, फ़िल्म का स्क्रिप्ट ज़बरदस्त है. वहीं गौरब ने कहा, दार्जीलिंग में शूटिंग के दौरान मुझे मेरी रियल लव स्टोरी याद आ गई थी, जो रिद्धिमा के साथ शुरू हुई थी. आज वो मेरी पत्नी है. राहुल ने कहा, इस फ़िल्म में मुझे एक भ्रष्ट राजनीतिक कर्मी की भूमिका में देखा जाएगा.

मुम्बई की एक टीवी एक्ट्रेस की भूमिका में मुझे इस फ़िल्म में देखा जाएगा, जी हां, अभिनेत्री देबलीना ने कुछ ऐसा ही कहा. फ़िल्म के निर्माता अक्षत के पांडेय का कहना है, रिश्तों पर आधारित इस तरह की फिल्में बननी चाहिए, जो पूरे परिवार संग देखी जा सकती है. वहीं वर्षा ने कहा, इस फ़िल्म में मैं माया नामक एक नकारात्मक चरित्र निभा रही हूं. हालांकि इस फ़िल्म के लिए कोरियोग्राफी मैंने ही की है.मौके पर मंत्री अरुप विश्वास ने सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी पर ऐसी फिल्म बनाने के लिए राजर्षि को बधाई दी.

Author