रितुपर्णा का सिंदूर खेला
कोलकाता l प्रति वर्ष दशहरा के दिन सिंदूर खेला अनुष्ठान के जरिए महिलाएं एक-दूसरे के सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं और सौभाग्य से भरे वैवाहिक जीवन का मां दुर्गा से आशीर्वाद लेती हैं। कहा जाता है कि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए धुनुची नृत्य किया जाता है। लगभग 450 साल पहले बंगाल में मां दुर्गा के विसर्जन से पहले सिंदूर खेला का उत्सव मनाया गया. आज इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने सिंगापुर स्थित घर पर आयोजित सिंदूर खेला की कुछ तस्वीरें साझा की है. तो लीजिये पेश है सिंदूर खेला की चित्रमय झलकियां.