त्रिकोणीय प्रेम और त्याग की कहानी पर आधारित है तोमाये हृदमाझारे राखबो

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l रॉयचौधरी परिवार की शान धीरे-धीरे खत्म हो रही है. राधा और मीरा उसी परिवार की बेटी हैं. मीरा बड़ी बेटी है और राधा छोटी. राधा पढ़ाई में अव्वल है. इसलिए मीरा अपनी पढ़ाई छोड़कर परिवार और राधा को संभालने में लग जाती है. आगे चलकर राधा और मीरा की ज़िंदगी मे श्याम नामक एक लड़के की एंट्री होती है और उनकी ज़िंदगी बदल जाती है. जी हां, कुछ ऐसी ही कहानी लेकर 6 जून से शुरू हुई है धारावाहिक ‘तोमाये हृदमाझारे राखबो’. इसे आप सोमवार से लेकर शनिवार तक हर रोज शाम 7.30 बजे से आकाश आठ चैनल पर देख सकते हैं. इसका निर्देशन सजल बोस कर रहे हैं. इसमें प्रियान्तिका कर्मकार, कथा चक्रवर्ती, पार्थिव बनर्जी, कुशल चक्रवर्ती, पुष्पिता मुखर्जी और मेघना हालदार मुख्य भूमिका में हैं.

गत सोमवार को सेट पर निर्देशक सजल बोस से हुई एक मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा, यह एक त्रिकोणीय प्रेम और त्याग की कहानी है, जिसे पहली बार दर्शक छोटे पर्दे पर देखने जा रहे हैं. दूसरी तरफ प्रियान्तिका(राधा) ने कहा, इस सीरियल में ऐसे कई भावुक मुहूर्त हैं, जिसे देख आप अपनी आंसू रोक नहीं पाएंगे. वहीं कथा(मीरा) ने कहा, मेरे को-एक्टर्स असाधारण हैं. इसलिए काम करने में काफी मजा आ रहा है.पार्थिव(श्याम) ने कहा, पुरूष भी कितना त्याग करते हैं, यह धारावाहिक यही बयान करेगी. मौके पर मेघना ने कहा, यहां मैं एक नकारात्मक चरित्र में हूं. जिसे देख सभी नफरत करेंगे. कुशल ने कहा, मैं यहां एक ज़मींदार के किरदार में हूं. शूटिंग के दौरान पुष्पिता ने कहा, सीरियल की कहानी इस तरह से बुनी गई है कि मुझे लग रहा है, अब यही मेरा असल परिवार है.

Author