हमेशा कुर्बानी ही रंग लाती है बताएगी फ़िल्म प्रथम बारेर प्रथम देखा
कोलकाता,(नि.स.)l 2000 के दशक की कहानी लेकर आ रही है आकाश मालाकार निर्देशित बांग्ला फ़िल्म ‘प्रथम बारेर प्रथम देखा’. इस फ़िल्म में आर्या दासगुप्ता, रित्तिका सेन, खराज मुखर्जी और तूलिका बासु को अभिनय करते देखा जाएगा. वहीं शान्तिलाल मुखर्जी, देबरंजन नाग, प्रसून गायेन और पार्थ सारथी चक्रवर्ती अन्य भूमिका में हैं. इस फ़िल्म में म्यूज़िक माहीब्रत ने दिया है. फ़िल्म 8 जुलाई 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फ़िल्म की कहानी चार दोस्तों बंटी, कालू, चिरकुट और टिंकू की है. उनकी अटूट दोस्ती चारों तरफ मशहूर थी. सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन परेशानी तो तब शुरू हुई जब बंटी कुहू नामक एक बड़े घर की लड़की के प्यार में पड़ जाता है. कुहू के पिताजी इस रिश्ते को तोड़ने की खातिर बंटी के घरवालों को धमकाते हैं. इधर कुहू को भी प्यार से समझाते हैं. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है. इसलिए वे कुहू को उसकी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सिलिगुड़ी भेजने की तैयारी करते हैं. इससे पहले की वे ऐसा कुछ कर पाते दोनों अपनी जान की कुर्बानी दे बैठते हैं. शायद उनको भी लगा होगा कि हमेशा कुर्बानी ही रंग लाती है.
आपको बता दें, निर्देशक आकाश मालाकार टॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक राज चक्रवर्ती की फिल्मों से प्रेरित हैं और वे समझते हैं कि राज चक्रवर्ती लोगों के भावनात्मक चीज़ों को अपनी फिल्म के ज़रिए भली भांति प्रस्तुत करते हैं.