हामी-2 का ट्रेलर जारी, क्रिसमस पर रिलीज़ होगी फ़िल्म

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l 2018 में आई फ़िल्म हामी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके निर्देशक थे नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय. ऊपरोक्त फ़िल्म की सफलता के मद्देनजर नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय अब हामी के सीक्वल हामी-2 की पेशकश करने जा रहे हैं. यह फ़िल्म भी दोस्ती की एक अटूट कहानी बयां करेगी. फ़िल्म में शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय और गार्गी रॉयचौधरी मुख्य भूमिका में होंगे. उनके किरदारों के नाम पहले की तरह लालटू और मिताली ही होगी. हालांकि इस फ़िल्म में तीन चाईल्ड आर्टिस्ट रितोदीप सेनगुप्ता, श्रेयण साहा और अरित्रिका चौधरी को अभिनय करते देखा जाएगा. वहीं खराज मुखर्जी इस फ़िल्म में एक अहम भूमिका में होंगे. दूसरी तरफ प्रोसेनजीत चटर्जी को कैमियो की भूमिका में देखा जायेगा. म्यूज़िक अनिंद्य चट्टोपाध्याय ने दिया है. आगामी क्रिसमस पर रिलीज़ होगी फ़िल्म.

गत सोमवार को फ़िल्म का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में रिलीज़ कर दिया गया है. मौके पर उपस्थित शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय ने कहा,  यह फ़िल्म दोस्ती की कहानी बयां करती है. इसमें एक अद्भुत बच्चे को देखा जा सकता है, जो चंद मिनटों में सारे सवालों के जवाब देने में सक्षम है.और पूरी फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस अवसर पर अनिंदिया चटर्जी, नंदिता रॉय, गार्गी रॉयचौधरी, प्रबुद्ध बनर्जी, प्रोसेनजीत चटर्जी, तनुश्री चक्रवर्ती, मदन मित्रा, रितोदीप सेनगुप्ता, श्रेयण साहा अरित्रिका चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author