अंजन दत्त निर्देशित फिल्म रिवॉल्वर रहस्य का पोस्टर और ट्रेलर जारी
कोलकाता,(नि.स.)l बृहस्पतिवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अंजन दत्त निर्देशित बांग्ला फ़िल्म ‘रिवॉल्वर रहस्य’ का पोस्टर और ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में शुप्रभात दास, तनुश्री चक्रवर्ती, सूजन नील मुखर्जी और अंजन दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं कंचन मल्लीक, शोहेब कबीर, राणा गुहा, सुदीपा बसू, चंदक और चंदन सेन अन्य भूमिका में होंगे. यह कहानी एक क्राइम रिपोर्टर की है. किसी कारणवश उसकी नौकरी चली जाती है और आगे चलकर वह एक डिटेक्टिव एजेंसी ज्वॉइन करता है. अब आगे चलकर क्या होता है, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. कार्यक्रम के दौरान अंजन दत्त ने कहा, फ़िल्म की कहानी मेरी लिखी हुई किताब डैनी डिटेक्टिव आईएनसी से ली गई है. यह फ़िल्म और किसी डिटेक्टिव फिल्मों से बिल्कुल अलग है. इसमें आपको हास्यरस के साथ-साथ भरपूर रोमांच का अनुभव मिलेगा. वहीं तनुश्री ने कहा, अंजन दत्त जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का सपना था, जो इस फ़िल्म के साथ पूरा हो रहा है. इस वजह से मुझे बेहद खुशी है. दूसरी तरफ फ़िल्म के हीरो सुप्रभात ने कहा, अंजन दत्त से मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला है.