एक अभिनेता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड है हाउसफुल का बोर्ड: देव

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l मशहूर अभिनेता देव का कहना है कि मेरे ख्याल से जब किसी कलाकार की फ़िल्म रिलीज़ होती है और उस फिल्म को देखने के लिए इतने लोग आते हैं कि सिनेमाघरों में हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ जाए, तो उस कलाकार के लिए उससे बड़ा अवार्ड और कुछ हो नहीं सकता. जी हां, गत रविवार को महानगर के जेम सिनेमा में आयोजित कार्यक्रम ‘सिनेमार समावर्तन’ में शरीक होने आए देव से जब उनकी फिल्म प्रोजापति के लिए बेस्ट एक्टर मेल कैटेगरी में मिले नामांकन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा है.

देव ने कहा, दरअसल मेरी फिल्म प्रोजापति 3 हफ्ते पहले रिलीज़ हुई थी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि आज तक किसी भी सिनेमाघर से हॉउसफुल का बोर्ड उतरा नहीं है. सिनेमाघरों में भर- भर के दर्शक आ रहे हैं और वही दर्शक बाहर निकलने के बाद औरों को भी सिनेमाघरों तक खींच कर ला रहे हैं. मेरे लिए इससे बड़ा अवार्ड और क्या हो सकता है.

देव का कहना है, आज भी अक्सर मेरे पास फोन आता है और मुझे बताया जाता है कि हाउसफुल का बोर्ड कहीं मिल नहीं रहा है, अब इसे लगाने का वक़्त आ चुका है. यह एक संतुष्टि है.

देव ने बताया, आज टॉलिवुड इंडस्ट्री में मेरे 17-18 साल हो चुके हैं. पहले अवार्ड ना मिलने पर दुःख होता था, लेकिन आज मुझे लगता है सिनेमाघरों में दर्शक आयें तो उससे बड़ा आशीर्वाद और क्या हो सकता है. सच पूछिए तो आज इतवार है और आज भी मेरी फिल्म प्रोजापति का कलेक्शन 90 प्रतिशत के आसपास है.

Author