कल्पना में भास्वर और देवलीना की अहम भूमिका

Spread the love

कोलकाता l गत शुक्रवार को महानगर स्थित लेक क्लब में सैकत दास निर्देशित फिल्म कल्पना की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भास्वर चटर्जी, सैकत दास, श्यामाश्री रॉयचौधरी, देवलीना दत्ता सहित कई लोग मौजूद थे. इस फ़िल्म में भास्वर और देवलीना की अहम भूमिका है. फ़िल्म को प्रसिद्ध अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने प्रेजेंट किया है. वहीं फ़िल्म की कहानी श्यामाश्री रोयचौधरी ने लिखी है, जो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं.
फ़िल्म की कहानी स्वप्नील और उसकी प्रेमिका कल्पना की है. कल्पना की दिली तमन्ना है कि वह स्वप्नील से शादी कर अपना घर बसाना चाहती है. लेकिन स्वप्नील समाज के बनाये हुए रीतिरिवाजों में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. क्योंकि वह अपने आप को एक प्रगतिशील इंसान मानता है. अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Author