महानगर में अपनी आनेवाली फ़िल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रचार में आईं सारा ने बच्चों पर लुटाया प्यार

Spread the love

भारतवर्ष में सबसे पहले हॉलमार्क वाले सोने के गहनों को बेचना हमने किया था शुरू: अभिषेक मालू

कोलकाता,(नि.स.)l इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आनेवाली फ़िल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं. फ़िल्म आगामी 2 जून 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. इस फ़िल्म में उनके विपरीत विक्की कौशल को अभिनय करते देखा जाएगा. आपको बता दें, यह फ़िल्म एक संयुक्त परिवार की कहानी बयां करेगी. इसी बीच वृहस्पतिवार को महानगर स्थित काकुरगाछी में टीबीज़ेड के नये आउटलेट के उद्घाटन के मौके पर पहुंची सारा ने वहां उपस्थित सभी बच्चों पर अपना प्यार न्यौछावर किया. इनमें से एक बच्ची ने उन्हें फूल देकर उनका अभिवादन किया. फूल हाथ में लेते ही सारा ने बच्ची को गले से लगा लिया.

जब सारा से यह पूछा गया कि हाल ही आप अपनी फिल्म के प्रचार के लिए राजस्थान में रह रहे 170 लोगों के एक परिवार से मिली, उनसे क्या सीखने को मिला, के जवाब में उन्होंने कहा, उनसे मैंने ज़िंदगी का मूल्यबोध सीखा. फ़िल्म में आपने सौम्या नामक एक किरदार निभाया है, उससे आपकी अपनी निजी जिंदगी कितनी मिलती-जुलती है, के जवाब में उन्होंने कहा, फ़िल्म में मेरा जो किरदार है वह एक शादी-शुदा लड़की की है. लेकिन वास्तविक जीवन में मैं शादी-शुदा नहीं हूं. इतना कह सकती हूं कि मैं कर्तव्यपरायण हूं. वहीं मौके पर टीबीज़ेड के सीएमओ अभिषेक मालू ने कहा, भारतवर्ष में सबसे पहले हॉलमार्क वाले सोने के गहनों को बेचना हमने शुरू किया था. इसलिए औरों से हमारी विश्वसनीयता अधिक है.

Author

You may have missed