महानगर में बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन, चलेगा 27 मई तक

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l छुट्टी के दौरान बच्चें खेल खेल में पढ़ाई कर सकें और अन्य गतिविधियों में हिस्सा ले सकें इसके लिए महानगर के कई स्थानों में तथा कई स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसी बाबत मंगलवार से महानगर स्थित प्रिंसटन क्लब में भी बच्चों के लिए एक अनोखा समर कैम्प का आयोजन किया गया है. यह चलेगा आगामी 27 मई 2023 तक.

कैम्प के पहले दिन अमूमन 40 बच्चों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया. यहां बच्चों को योगा, मेडिटेशन, वृक्षारोपण इत्यादि जैसी चीज़ों को सिखाया जा रहा है. कैम्प के पहले दिन अभिनेत्री सोनाली चौधरी को बच्चों को उत्साह बढ़ाते देखा गया. जब उनसे यह पूछा गया कि कैम्प में आने के बाद आपको यहां की कौन सी चीज़ अच्छी लगी, के जवाब में उन्होंने कहा, समर कैम्प की सबसे बड़ी खासियत है, यहां बच्चें सुरक्षित होते हैं. जब हम बच्चें थे तब समर कैम्प नहीं हुआ करता था. गर्मी की छुट्टियों में मामा के घर चलीं जाती थी. वहां जा कर पेड़ पर चढ़ना, तालाब में नहाना और कई सारी उटपटांग चीजें करती रहती थी.

आपको बता दें, सोनाली की आनेवाली फिल्मों में रक्तपात और हातेखोड़ी खास है.

Author