ममता शंकर और अलोकानंदा रॉय बढ़ाएंगी पियाली डांस इंस्टीट्यूशन के वार्षिक कार्यक्रम की शान

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)I आगामी 10 जून 2023 को महानगर स्थित मधुसूदन मंच में पियाली डांस इंस्टीट्यूशन का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. यह संस्था का दूसरा वार्षिक कार्यक्रम है. इस अवसर पर प्रसिद्ध नृत्यांगना ममता शंकर, अलोकानंदा रॉय, पंडित देबोज्योति बोस, चंद्रोदय घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इस वर्ष संस्था की ओर से कुछ खास संयोजन रहेगा, जिसमें ठिकाना और कलर्स ऑफ लाइफ उल्लेखनीय है. अभिभावकों का परफॉर्मेंस भी इसमें और चार चांद लगानेवाली है.

Author