अब अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने यूके जाएंगी रितुपर्णा
कोलकाता,(नि.स.)l प्रसिद्ध अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता आगामी 13 जुलाई को यूके के प्रसिद्ध शहर हैरो में अपनी ही बांग्ला फ़िल्म दत्ता का ट्रेलर लांच करेंगी. इस फ़िल्म के निर्देशक निर्मल चक्रवर्ती हैं. फ़िल्म में रितुपर्णा के अलावा साहेब चटर्जी और जय सेनगुप्ता की अहम भूमिका है. दूसरी तरफ उसी दिन ठीक उसी जगह निर्देशक रेशमी मित्रा अपनी फिल्म बड़ोबाबू का फर्स्ट लुक रिवील करेंगी. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन हैरो के एक प्रसिद्ध इंडो-चाइनीज़ क्यूजीन हक्का गार्डन में किया गया है. और यहां रितुपर्णा सेनगुप्ता और रेशमी मित्रा के फैंस बिना किसी रोकटोक के उनसे रूबरू हो सकते है. यूं कहें तो उनसे खुलकर बातचीत भी कर सकते हैं.