हाथियों के अवैध शिकार करने वाले गैंग का पर्दाफास करने आ रही हैं मितिन मासी

Spread the love

कोयल की फ़िल्म ‘जोंगोले मितिन मासी’ का ट्रेलर जारी

कोलकाता,(नि.स.)l एक रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों के अवैध शिकार का स्तर एक दशक में सबसे खराब है और हाथी दांत की बरामदगी 1989 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है. कुछ ऐसे ही विषय पर बनी अरिंदम सील की फिल्म ‘जोंगोले मितिन मासी’ आगामी 18 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. इस फ़िल्म में कोयल मल्लिक, शुभ्रजीत दत्ता, अरिजीत दत्ता और सामीउल आलम हैं. वहीं अन्य भूमिका में लेखा चटर्जी, बरुन चक्रवर्ती और कमलिका बनर्जी हैं. फ़िल्म में म्यूज़िक विक्रम घोष ने दिया है. कैमेलिया प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है. वहीं इसके निर्माता रुपा दत्ता हैं.

इसी बीच गत सोमवार को यहां फ़िल्म का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है.

जोंगोले मितिन मासी’ की कहानी प्रज्ञापारोमिता (मितिन मासी) की है. एक दिन जब वे अपने पूरे परिवार के साथ सारन्दा फॉरेस्ट में छुट्टी मनाने के लिए जाती हैं, तो वहां पहुंचने के बाद प्रज्ञापारोमिता को हाथियों के अवैध शिकारियों के बारे में पता चलता है. और आगे चलकर वह उनसे कैसे निपटती हैं, पूरी फिल्म की कहानी इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है.

Author