म्यूज़िक वीडियो ‘मेघला मन’ लांच

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l दुर्गा पूजा से ठीक पहले गत मंगलवार को म्यूज़िक वीडियो ‘मेघला मन’ को एल्बम से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. इस एल्बम में कुल मिलाकर 6 अलग-अलग जॉनर के गीतों को रखा गया है. मेघला मन में प्रिया भट्टाचार्या, मेखला दासगुप्ता और गोपाल चक्रवर्ती ने अपनी मधुर आवाज़ दी है. इसके बोल गौतम सुष्मित और बेथुन बेरा ने लिखे हैं. म्यूज़िक वीडियो में पीहू सेनगुप्ता, सृंजय पोद्दार, प्रियंका पाल, सिद्धार्थ बनर्जी, रुपशा साहा, स्वर्णजीत नन्दी, अरुन्धुति चक्रवर्ती, सुकान्त दत्ता, बिपाशा रॉय, कल्याण दीप, रिमझिम दास और आनंद शंकर चौधरी को अभिनय करते देखा जाएगा. म्यूज़िक, डीओपी और निर्देशन बप्पा अरिंदम ने किया है.


मौके पर लिरिक्स राइटर गौतम-सुष्मीत ने कहा, इस एल्बम के दो गीत मैंने लिखे हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है एल्बम के संगीत निर्देशक बप्पा-अरिंदम हमेशा से सॉफ्ट वेस्टर्न ट्यून पर जोर दिया करते हैं, जो मुझे बेहद आकर्षित करती है. इस तरह के धुन सुनकर मुझे गीतों के बोल लिखने में सहूलियत मिलती है.


वहीं प्रिया भट्टाचार्या ने कहा, इस एल्बम में मेरे दो गीत हैं. एक बात ज़रूर कहना चाहूंगी कि बप्पा अरिंदम की कम्पोज़िशन वाकई कमाल की है. उनकी म्यूज़िक हमेशा कमर्शियल टाइप की होती है. और तो और वे हर एक सिंगर की टोनल क्वालिटी को ध्यान में रखकर ही धुन बनाते हैं. इन सब से इतर उनकी टेक भी यूनिक होती है, जो प्रसिद्ध म्यूजिशियन ए आर रहमान से मिलती-जुलती है.

दूसरी तरफ सिंगर गोपाल चक्रवर्ती ने कहा, मेघला मन से पहले मैंने एक रवींद्र संगीत एल्बम के लिए अपनी आवाज़ दी थी. यह मेरी पहली एल्बम है, जिसमें मुझे आधुनिक गीतों को गाने का मौका मिला है. इसलिए मैं बप्पा-अरिंदम जी का शुक्रगुज़ार हूं.

कार्यक्रम के दौरान मेघला मन की टाइटल ट्रैक ‘मन मेघला मन’ का प्रदर्शन किया गया. इस गीत को अभिनेत्री रिमझिम दास और अभोनेता आनंद शंकर चौधरी पर फिल्माया गया है.

आपको बता दें, गोपाल चक्रवर्ती की यूट्यूब चैनल पर एल्बम की सभी गीतों को देखा जा सकता है.

इस अवसर पर सिंगर लाजवंती रॉय, अभिनेत्री उशोषी रॉय, सिंगर साहाना बक्शी, सोशल एक्टिविस्ट नन्दिनी भट्टाचार्या सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed