म्यूज़िक वीडियो ‘आमादेर दुर्गा मां’ जारी

Spread the love

कोलकाता l दुर्गा पूजा से ठीक पहले म्यूज़िक वीडियो ‘आमादेर दुर्गा मां’ को जारी कर दिया गया है. इस म्यूज़िक वीडियो को टॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक देव सेन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ‘देव सेन’ पर देखी जा सकती है. म्यूज़िक वीडियो में संगीत देव सेन ने दिया है. वहीं एल्बम में प्रीतम कुमार, तरुणिमा पाठक और देव सेन ने अपनी मधुर आवाज दी है. यह म्यूज़िक वीडियो एस डी मंडल, तरुणिमा पाठक, देव सेन, रितुश्री मंडल, महुआ पाठक और प्रमित मुखर्जी पर फिल्माया गया है. गीत के बोल सोमराज दास ने लिखे हैं.

Author