रितुपर्णा ने सिंगापुर में धूम-धाम से मनाई लक्ष्मी पूजा

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन यानी रविवार को अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता सिंगापुर पहुंची हुई थीं. उस दिन रितुपर्णा को उनके जिगरी दोस्त पारोमिता के घर पर लक्ष्मी पूजा में शरीक होते देखा गया. उनके साथ उनके पति संजय भी थे.

मौके पर रितुपर्णा ने कहा, मेरी यही तमन्ना है कि मां लक्ष्मी हर किसी के घर में विराजमान हो. हर किसी के कष्टों को दूर करें. आज के दिन कोलकाता को काफी मिस कर रही हूं. मेरे ससुराल में धूम-धाम से लक्ष्मी पूजा होती है, जब भी महानगर में होती हूं, धूम-धाम से पूजा करती हूं. वैसे मेरी मां ने भी आज बढ़िया से पूजा की है.

उन्होंने आगे कहा, यहां सिंगापुर में मेरे जिगरी दोस्त पारोमिता के घर पर लक्ष्मी पूजा होती है. चूंकि आज के दिन मैं यहां हूँ, इसलिए पारोमिता के घर पहुंच गई हूं. मैंने यहाँ अंजली दी और पूजा भी की. दोपहर का वक़्त मज़ेदार रहा. नारियल से बनी मिठाइयों को भी चखा.

रितुपर्णा ने कहा, मैं तहे दिल से लक्ष्मी मां से निवेदन करना चाहती हूँ कि जो वाकई तकलीफ में हैं, मां उनको उनके कष्टों से मुक्ति दें.

Author