विक्रम और जया ने लाइफस्टाइल एग्जीबिशन ‘संदूक’ का किया उद्घाटन

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)l गत सोमवार को महानगर स्थित आईस स्केटिंग रिंक में रोटरी कलकत्ता महानगर द्वारा आयोजित लाइफस्टाइल एग्जीबिशन ‘संदूक’ का उद्घाटन प्रसिद्ध म्यूजिशियन विक्रम घोष और अभिनेत्री जया सील घोष के हाथों हुआ. मौके पर उपस्थित मनीष बियानी, अध्यक्ष, रोटरी कलकत्ता महानगर, ने कहा, एग्जीबिशन में अमूमन 75 स्टॉल लगे हैं, जहां आपको मंदिर में इस्तेमाल में लाई जानेवाली सामग्री से लेकर, ज्वेलरी, होम डेकॉर, कई तरह के फ़ूड आईटम्स इत्यादि मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा, तीन दिनों तक चलनेवाली इस एग्जीबिशन से जो पैसा आएगा, वह चैरिटी में जायेगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे साल रोटरी कलकत्ता महानगर के कई सारे प्रोजेक्ट्स चलते हैं, उसमें से ब्लड बैंक का जो ऐप्प है, वह उल्लेखनीय है. उसके सहारे आप रक्त की कमी को मिटा सकते हैं. मौके पर जया सील घोष ने कहा, मैंने दिवाली के उपलक्ष्य पर मंदिर में इस्तेमाल में लाई जानेवाली सामान खरीदा है. वहीं विक्रम घोष ने कहा, रोटरी कलकत्ता महानगर से मैं काफी दिनों से जुड़ा हुआ हूं. वे पूरे साल कई तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं, जो वाकई तारीफे काबिल है. विक्रम घोष से यह पूछने पर कि आपको यह एग्जीबिशन कैसी लगी, के जवाब में उन्होंने कहा, यहां मौजूद हेैंडीक्राफ्ट आईटम्स वाकई लाजवाब हैं.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रेया पांडेय ने कहा, चूंकि मैं मॉडर्न स्कूल की छात्रा थी इसलिए आइस स्केटिंग रिंक मेरे लिए स्कूल की तरह है. आज भी किसी न किसी वजह से हर रोज आने जाने का तांता लगा रहता है. वैसे यह एग्जीबिशन काफी उम्दा है.

इस अवसर पर श्याम मोदी, सचिव रोटरी कलकत्ता महानगर और राकेश जैन, चेयरमैन, रोटरी कलकत्ता महानगर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Author