डायमंड फेस्टिवल ग्लिटटेरिया का आयोजन
जो मेरे गहने हैं, वहीं विरासत में रिशोना को मिलेंगे: रितुपर्णा सेनगुप्ता
कोलकाता,(नि.स.)l श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स की ओर से आगामी 16 जनवरी 2023 को डायमंड फेस्टिवल ‘ग्लिटटेरिया’ का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 27 जनवरी तक आम लोगों के लिए जारी रहेगा. कम्पनी के चारों आउटलेट रासबिहारी, बेहाला, बारासात और अगरतला में इसका भव्य आयोजन होगा. हाल ही में यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संस्था के कर्णधार रूपक साहा ने इसकी जानकारी दी.
साहा ने कहा, फेस्टिवल में आपको भारतवर्ष के हर एक प्रान्त के गहने मिलेंगे. हर खरीदारी पर आपको एक निश्चित उपहार दिए जाएंगे. हीरों के गहनों पर किसी भी तरह के मेकिंग चार्जस लागू नहीं होंगे.
वहीं मौके पर उपस्थित अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स के गहने परम्परागत होने के साथ-साथ उनके कई पहलू भी होते हैं. इसलिए मुझे इनके गहने बेहद पसन्द हैं.
आपकी बेटी के लिए ग्लिटटेरिया फेस्टिवल से क्या लेना पसंद करेंगी, पूछने पर रितुपर्णा ने कहा, मेरे पास जो गहने हैं वह विरासत में रिशोना को ही मिलेंगे. वैसे रिशोना ग्यारह साल की है, वह भी मुझसे कहती है कि मां आप मुझे छोटे गहने लेकर दीजिएगा.
दूसरी तरफ अभिनेत्री फलक रशिद रॉय ने कहा, मुझे हीरों के गहने बेहद पसन्द हैं. और अगर वे श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स के हों तो क्या बात है.
इस अवसर पर अर्पिता साहा, निदेशक, श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स सहित कई लोग मौजूद थे.