महानगर में लगी स्पीड पेंटर रोबिन बार की पेंटिंग एग्जीबिशन

Spread the love

दोनों हाथों और पैरों के जरिए एक साथ पेंटिंग का कमाल

कोलकाता,(नि.स.)l महानगर के रवींद्र सदन स्थित अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स में प्रसिद्ध स्पीड पेंटर रोबिन बार की चित्रकला प्रदर्शनी ‘परसेप्शन’ शीर्षक के तहत 72 पेंटिंग्स प्रदर्शित हो रही हैं. मंगलवार को इसका उद्घाटन अभिनेता व विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती के हाथों हुआ जो 14 अगस्त तक चलेगी.


इस अवसर पर अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने कहा, जब कभी मैं एक पेंटिंग एग्जीबिशन का मुआयना करने के लिए जाता हूँ तो मेरे दिमाग में यही रहता है कि हम सभी प्रकृति का तो जायजा लेते हैं, लेकिन एक इंसान अपने आप को पेंटिंग के ज़रिये किस तरह प्रस्तुत कर रहा है, यह देखना वाकई दिलचस्प है. वहीं रोबिन बार ने कहा, मनुष्य प्रकृति और जीव-जन्तुओं से धीरे धीरे अलग हो रहा है. उसके संघर्षो को मैंने इस प्रदर्शनी में पेंटिंग के ज़रिए पेश किया है.


बार ने आगे कहा, 2007 में ज़ी-टीवी पर एक शो आया करता था शाबाश इंडिया. उसमें मैंने एक ही समय में महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और एक बच्ची की तस्वीर बनाई थी. इसके लिए मैंने अपने दोनों हाथों और एक पैर का इस्तेमाल किया था. वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था.

इस अवसर पर पेंटर समीर आईच, सुब्रत गंगोपाध्याय, रंजीत कुमार राउत सहित कई लोग मौजूद थे.

Author