श्रीमानी बाड़ी में फोटोग्राफी एग्जीबिशन का आयोजन, चलेगा 20 अगस्त तक
कोलकाता,(नि.स.)l हर साल 19 अगस्त का दिन पूरी दुनिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर आलोकचित्रण और वृंदावन मात्री मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में महानगर स्थित श्रीमानी बाड़ी में फोटोग्राफी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत 18 अगस्त 2023 यानी शुक्रवार को हुई है. यह 20 अगस्त तक चलेगा. एग्जीबिशन में कुछ ऐसी तस्वीरें लगी हुई हैं जिसे देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. एग्जीबिशन के आखिरी दिन यानी आगामी रविवार को 41 गरीब व मेघावी छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. इसकी शुरुआत मरहूम फोटोग्राफर रॉनी रॉय ने की थी.
उद्घाटन के दिन 28 नम्बर वार्ड के काउंसिलर अयन चक्रवर्ती और नेशनल अवार्ड विनिंग फोटोग्राफर अनिरुद्ध पाल को एग्जीबिशन का दौरा करते देखा गया.