एव्रीथिंग चेंजेज का कथानक अप्रतिम है: स्वस्तिका मुखर्जी

Spread the love

श्रीमोई की साहसिक कलम को साधुवाद

कोलकाता,(नि.स.)l प्रसिद्ध टॉलिवुड अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी ने कहा है कि आज भी समाज में सुइसाइड आज भी कुफ्र है. किसी के घर पर सुइसाइड केस होने से वे उसे बताने से परहेज़ करते हैं. जी हां, स्वस्तिका ने शुक्रवार को महानगर में श्रीमोई पीयू कुंडू की नई किताब एव्रीथिंग चेंजेस के विमोचन समारोह में बात करते हुए कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने आगे कहा, पूरी किताब में श्रीमोई ने अपने पिता के सुइसाइड के बारे में उल्लेख किया है. जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है. और यह किताब आज की तारीख में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है,क्योंकि जब भी आप किसी ऐसी घटना का वर्णन करते हैं, पूरी सोसायटी आपको ट्रोलड करने लग जाती है. क्योंकि समाज जजमेंटल है. मैं श्रीमोइ पिऊ कुंडू की सोच की दाद देना चाहूंगी.

उन्होंने आगे कहा, इस किताब में श्रीमोइ पीयू कुंडू ने अपनी ज़िंदगी के हर लम्हे को बयां किया है,जिसे पढ़ने से लोगों में हिम्मत पैदा होगी. साहस का संचार होगा और मेरे ख्याल से लोगों की ज़िंदगी आसान हो जाएगी.

Q

स्वस्तिका से यह पूछने पर कि श्रीमोइ पीयू कुंडू ने इस किताब में अपने टूटे हुए रिश्तों को भी उजागर किया है, आपके हिसाब से रिश्तों में दरारें क्यों पड़ती है, जवाब में स्वस्तिका ने कहा, यह बड़ा ही निजी मामला है. मुझे लगता है आजकल लोग इमपेशेंट हो रहे हैं, कन्फ्यूज़्ड हैं और आज के समय मे वे दोहरी ज़िंदगी जीते हैं.


वहीं मौके पर श्रीमोई ने कहा, लिखने से अपने अंदर की भावनाओं को प्रकाश में लाया जा सकता है. और मेरे ख्याल से इस किताब के जरिये मैंने पुरजोर कोशिश की है.

Author