मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l मंगलवार को महानगर स्थित गांधी विद्यालय में एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सागर दत्ता अस्पताल की छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर गांधी विद्यालय के 150 से भी ज़्यादा छात्राओं ने कार्यशाला का लाभ उठाया. इस अवसर पर उपस्थित मी एन्ड माय फ्रेंड्स के सर्वेसर्वा किशन कुमार अग्रवाल ने कहा, पीरियड्स के दौरान बच्चियों को किन सब बातों को ध्यान रखना चाहिए, इसी विषय की जानकारी देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

दूसरी तरफ सागर दत्ता अस्पताल की छात्राएं अनुष्का अग्रवाल, नियति महेष्का और अन्वेषा सरदार ने कहा, आज भी हमारे समाज मे ऐसी बच्चियां हैं, जिन्हें पीरियड्स के दौरान होनेवाली समस्याओं के बारे में पता तक नहीं होता. ये लोग खुलकर किसी से बात तक नहीं करते. ऐसे में इस प्रकार की कार्यशालाएं काफी कारगर साबित हो सकती हैं. क्योकि हम बच्चियों को यह बता सकते हैं कि पीरियड्स के दैरान उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

इस अवसर पर गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक सिंह, उम्मी सईदा सहित कई लोग मौजूद थे.

Author