मुखर्जी बाड़ीर दुर्गा पूजा में शरीक हुईं रितुपर्णा




कोलकाता l टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता अपनी काम की वजह से आजकल मुम्बई में ही हैं. इसी बीच आज दुर्गाष्टमी के दिन उन्होंने मुम्बई के मशहूर मुखर्जी बाड़ीर दुर्गा पूजा में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर उनकी मुलाकात अभिनेत्री शर्बानी मुखर्जी और नंदिता पूरी से हुई.