झरा पालोक में कवि जीवनानन्द दास की भूमिका में होंगे ब्रात्य बासु, ट्रेलर हुआ जारी
कोलकाता l हाल ही में सायन्तन मुखोपाध्याय की आनेवाली बांग्ला फ़िल्म झरा पालोक का फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में ट्रेलर रिलीज़ किया गया.
यह फ़िल्म कवि जीवनानन्द दास पर बनाया गया है. फ़िल्म में कवि जीवनानन्द दास की भूमिका में होंगे अभिनेता व राज्य शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु. कवि की पत्नी लावण्य की भूमिका में होंगी अभिनेत्री जया अहसान. इस फ़िल्म के निर्माता पवन कनोड़िया हैं. मौके पर उनकी लिखी हुई शायरी की एक किताब मैं और मेरी शायरी को भी प्रकाशित किया गया.