एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश के वार्षिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन

Spread the love

लखनऊ. हाल ही में एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश के वेटरन एयर मार्शल अमित तिवारी के नेतृत्व में वायुसेना स्टेशन बक्शी के तालाब में वार्षिक मिलन समारोह-२०२४ का भव्य आयोजन किया गया। मंगलाचार के साथ दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत 3 वर्ष नन्ही कलाकार अनाहिता गुप्ता (छात्रा शांति जूनियर्स जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 4) ने किया। एयर फोर्स एसोसिएशन परिवार के नन्हें कलाकार आरती शुक्ला, रुद्रिका शुक्ला, ईवा राज तिवारी, वैष्णवी राज तिवारी, तनिश कुमार, समृद्धि गुप्ता ने नृत्य एवं गायन प्रतिभा से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । साथ ही लिरिक्स ग्रुप ऑफ़ अकादमी के कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एयर वेटरन आशुतोष बाजपेई और श्रीमती ज्योति (संचालक काया क्रिएशन), श्रीमती स्वाति शुक्ला, श्रीमती प्रियम्वदा तिवारी ने किया।

एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी एयर वेटरन विधिक सलाहकार राज तिवारी (संचालक एवं ट्रेजरर एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश) ने दी, साथ ही सभी सभी एयर वेटरन से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेंबरशिप ले कर एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश को सशक्त बनाएं।

माननीय अध्यक्ष महोदय और मैडम पूनम तिवारी ने सभी विषेश वरिष्ठ अतिथि वेटरन एयर वाइस मार्शल नाथ, वेटरन ग्रुप कैप्टन बिसेन, वेटरन विंग कमांडर चटर्जी, वेटरन एम डब्ल्यू ओ पांडेय, वेटरन एम डब्ल्यू मौर्य, वेटरन सार्जेंट पांडे, वेटरन सार्जेंट खन्ना, वेटरन कॉरपोरल दिलबाग सिंह, वेटरन कॉरपोरल खन्ना का सम्मान अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ किया।

विशिष्ट अतिथि वेटरन कॉर्पोरल धनंजय शर्मा जिन्होंने सेवा में हवाई जहाज की सर्विसिंग करते हुए अपने दोनों हाथों को गवां दिया था, को विशेष सम्मान दिया गया।

एचडीएफसी बैंक, डिफेंस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (वेटरन कॉरपोरल लक्ष्मीकांत वाजपेई), प्रमेरिका इंश्योरेंस ग्रुप(समर वर्मा) और संजीवनी ग्रुप (वेटरन सार्जेंट विजय सिंह) की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया ।

आयोजन में पधारे मुख्य विशेष अतिथि वायुसेना स्टेशन बक्शी के तालाब के स्टेशन कंमाडर ग्रुप कैप्टन गगन कोहली और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन आकाश दीक्षित ने सभी एयर वेटरन से मुलाकात की और यथासंभव सहयोग का वादा किया।

अध्यक्ष महोदय ने अपने अभिभाषण में मिलन समारोह में शामिल होने के लिए सबको धन्यवाद दिया, सबको एक मंच पर आने के लिए प्रेरित किया, साथ ही ऐसे कार्यक्रम भविष्य में होते रहे ताकि सभी एयर वेटरन एक दूसरे से मिले, आपसी सहयोग बढ़े और एसोसिएशन ओर मजबूत बनें।

धन्यवाद प्रस्ताव उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था के अध्यक्ष HFO अजमेर बहादुर सिंह ने दिया। राष्ट्र गान और मध्यान भोजन के साथ समारोह का समापन हुआ।

Author