याद किये गए डॉ. जयश्री मित्रा आईच

हर एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अपनी मां को खोया है: डॉ. तापस मित्रा
कोलकाता,(नि.स.) l कुछ समय पहले मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री मित्रा आईच का आकस्मिक निधन हो गया था. उन्ही की याद में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बंधुगण की ओर से रविवार को बैरकपुर स्थित एक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. उक्त अवसर पर 50 से भी ज़्यादा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया.


मौके पर मरहूम डॉ. जयश्री मित्रा आईच के पति डॉ.तापस मित्रा ने कहा, इस आयोजन को देखकर ऐसा लग रहा है कि हर एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अपनी मां को खोया है.

उन्होंने आगे कहा, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन कर किसी डॉक्टर को सम्मान देना अत्यंत सराहनीय विषय है.

वहीं डॉ. सजल मुखर्जी ने कहा, मरहूम डॉ. जयश्री मित्रा आईच न सिर्फ डॉक्टरों के बीच पॉप्युलर थीं बल्कि वे फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी शान थी.
दूसरी तरफ डॉ. मधुसूदन सामन्त का कहना है, डॉक्टरों का बलिदान कभी नहीं भूलना चाहिए.



उन्होंने आगे कहा, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बंधुगण से मेरा दरख्वास्त है कि उन्होंने वो कर दिखाया जो वाकई तारीफे काबिल है. मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी कुछ इसी तरह के सराहनीय काम करते रहेंगे.
इस अवसर पर शुभरोज्योति रॉय, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, ऋद्धिब दे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.