वी-मार्ट ने कोलकाता में अपना सबसे बड़ा फैशन स्टोर खोला


o इस स्टोर में 35,000 वर्गफीट का कारपेट एरिया है
o दो मंजिल के इस स्टोर में 20,000 से ज्यादा स्टाईल मिलेंगे
o फैशन की श्रृंखला केवल 99 रु. से शुरू होगी
कोलकाता, भारत, जुलाई, 2022 भारत के सबसे लोकप्रिय वैल्यू फैशन रिटेलर, वी-मार्ट ने ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’, कोलकाता में अपना भारत का सबसे बड़ा फैशन स्टोर खोला है। 35,000 वर्गफीट में फैला यह नया फ्लैगशिप स्टोर ग्राहकों की फैशन की पसंद को पूरा करने के लिए फैशन का सबसे बड़ा बाजार है। वी-मार्ट का यह स्टोर मेट्रोपोलिटन भवन, 7, इस्प्लेनेड जवाहर लाल नेहरू रोड पर स्थित है। रिटेल का विस्तार जारी रखते हुए इस नए लॉन्च के साथ, कंपनी के रिटेस स्टोर्स की संख्या 400 को पार कर गई है।
अपने एक्सक्लुसिव स्टोर में वी-मार्ट ग्राहकों को नए युग की शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। इस स्टोर में महिला, पुरुषों और बच्चों के लिए फैशन, घरेलू सामान, एफएमसीजी (किराना), जीवनशैली और लगेज़ के सामान का सबसे बड़ा संग्रह है। इसके अलावा, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक एक्सक्लुसिव साड़ी सेक्शन भी शुरू किया गया है। यह नया स्टोर शहर के फैशनप्रेमी नागरिकों के लिए वनस्टॉप डेस्टिनेशन है। यहां पर उन्हें केवल 99 रु. के मूल्य में शुरू होने वाली बेहतरीन पोषाकें मिलेंगी।
इस लॉन्च के बारे में वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के सीओओ, श्री विनीत जैन ने कहा, ‘‘भारतीय रिटेल उद्योग, खासकर संगठित क्षेत्र, सबसे डाईनैमिक एवं तेजी से विकसित होते हुए सेक्टर के रूप में उभरा है। यह क्षेत्र बहुत तेज दर से बढ़ रहा है, जिसका कारण है – किफायती मूल्य में गुणवत्तायुक्त उत्पादों की बढ़ती मांग। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम अपने स्टोर्स का विस्तार कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने कोलकाता शहर में अपना सबसे बड़ा स्टोर शुरू करने की उपलब्धि हासिल की है। मैं बहुत आशान्वित हूँ कि इस नए स्टोर के साथ हम शहर की आबादी की सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। साथ ही, मुझे विश्वास है कि हमारे तेजी से बढ़ते रिटेल फुटप्रिंट आने वाले समय में देश में वैल्यू-फैशन को नई परिभाषा देंगे।’’
भारत में वी-मार्ट के इस सबसे बड़े स्टोर की कुछ अद्वितीय विशेषताएं हैं। कोलकाता आउटलेट का इंटीरियर आधुनिकता को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है। यह स्टोर इस तरह डिज़ाईन किया गया है, जिससे शॉपर्स को आसान नैविगेशन मिल सके। साथ ही बेहतरीन वातावरण, लाईटिंग, और स्टोर के फिक्सचर्स ग्राहकों को शॉपिंग करने का आधुनिक अनुभव प्रदान करते हैं।
कंपनी अपने विशाल संग्रह पर ग्राहकों के लिए शानदार व आकर्षक ऑफर लेकर आई है। उद्घाटन के ऑफर के तहत, कंपनी 2000 रु. मूल्य की खरीद करने पर 2000रु. की मुफ्त शॉपिंग करने का अवसर दे रही है, यानि 2000 रु. की शॉपिंग करके ग्राहक 4000 रु. का सामान अपने घर ले जा सकेंगे (नियम व शर्तें लागू)।
वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के बारे मेंः
2002 में स्थापित, वी-मार्ट संपूर्ण परिवार के लिए ऑम्नी रिटेल स्टोर चेन है, जो पूरे परिवार को फैशन अपरेल, फुटवियर, होम फर्नीशिंग, सामान्य मर्केंडाईज़ एवं किराना सामान उपलब्ध कराती है। टियर 2 एवं टियर 3 शहरों पर केंद्रित, वीमार्ट के पास भारत में 25 राज्यों के 252 शहरों में 400 स्टोर हैं, जिनका औसत स्टोर आकार, लगभग 8000 वर्गफीट है। वी-मार्ट स्टोर ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं, यहां पर बड़े रिटेल मॉल के अहसास एवं आधुनिक परिवेश में वैल्यू रिटेल उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। ऑनलाईन शॉपिंग के लिए ग्राहक विज़िट करें:www.vmartretail.com
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंः
Shipra.srivastava@vmart.co.in