प्रेस क्लब में सुरंजन दे को मिला सम्मान


बोलो जनगण सबे नवजागरण हबे शीर्षक नामक एक गीत के बोल लिखने की वजह से फ़िल्म निर्देशक व लेखक सुरंजन दे को मंगलवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में सम्मानित किया गया. इस गीत का इस्तेमाल एक म्यूज़िक वीडियो में किया गया है. इस म्यूज़िक अलबम को रागा म्यूज़िक की ओर से प्रकाशित किया गया है.