भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक यूनियन की टीम ने फरीदाबाद मालगोदाम का किया दौरा
कोलकाता,(नि.स.)l भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक यूनियन पिछले कुछ समय से रेलवे मालगोदाम श्रमिकों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जो लड़ाई कर रही है, उसकी मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन अब तक उसे किसी न किसी वजह से कार्यान्वयन नहीं किया गया है. इस बाबत यूनियन के सर्वभारतीय सभापति परिमल कांति मंडल ने हाल ही में दिल्ली के फरीदाबाद मालगोदाम का दौरा किया और इसकी छानबीन की. विषय को देखते हुए उन्होंने गहरा रोष प्रकट किया. परिमल ने अपने वक्तव्य में कहा, ब्रिटिश काल से रेलवे मालगोदाम श्रमिकों को उनका हक नहीं मिल रहा है. इसलिए गुड शेड का दौरा करने के बाद हम पूरी रिपोर्ट पेश करेंगे. उन्होंने कहा, मालगोदाम श्रमिकों को न्यूनतम वेतन, रेलवे पास, मेडिकल, ड्रेस, बीमा इत्यादि की सुविधा दिलाने के लिए ही यह लड़ाई लड़ी जा रही है. आशा करते हैं कि मामला जल्द सलट जाएगा.