बंगाल और भारत के प्रख्यात समाजसेवी को डिलीट उपाधि

Spread the love

नई दिल्ली lहाल ही में साक्रेटीज सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ने हाल ही में नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक भव्य समारोह में बंगाल और देश के एक प्रमुख समाजसेवी श्री परिमल कांति मंडल को “राष्ट्रीय श्री 2023” और “डॉक्टरेट इन सोशल सर्विस” से सम्मानित किया है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के योगेश, उपाध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और कानूनी सलाहकार के के बाग, आनंद कुमार, डॉ प्रजापति, डॉ हंसराज सुमन, डॉ नमिता जैन, डॉ पी के वर्मा, अंकित गुप्ता, वित्तीय सलाहकार और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे. डॉ. परिमल कांति मंडल पिछले 23 वर्षों से समाज के पिछड़े, असहाय और गरीब लोगों की दुर्दशा को दूर करने के लिए समर्पित रूप से संघर्ष कर रहे हैं. डॉ. परिमल कांति मंडल उत्तर 24 परगना, हारोआ जैसे एक सुदूर गांव के निवासी हैं. वे बचपन से ही लोगों के दुख-दर्द में शामिल रहे. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जुड़ने के बाद उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया था. जहां उन्होंने किसी के साथ मानवाधिकारों का हनन, शोषण, अत्याचार, अन्याय होते देखा, वहीं कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश की. उनकी समाज सेवा की शुरुआत कॉलेज जीवन से ही हो गई थी. उन्होंने मुफ्त शिक्षा, किताबें, कपड़े दान कर समाज सेवा की शुरुआत की. भूकंप, बाढ़ और विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उन्होंने कईयों की सेवा की है.

उन्होंने सुंदरबन इलाके में भी रह रहे लोगों की काफी मदद की. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने रेलवे मालगोदाम श्रमिक यूनियन बनाया ताकि भारतीय रेलवे मालगोदाम से जुड़े श्रमिकों के कष्टों को दूर किया जा सके. वे युवाओं को खेल-कूद करने के लिए भी प्रोत्साहन देते हैं. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे उनको जोड़ते हैं

Author