सीपी ने पुलिस कर्मियों में बांटे ओआरएस-छतरी-मास्क-सैनिटाइजर


कोलकाता l कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्र ने बुधवार सुबह गिरीश पार्क में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में ओआरएस, छतरी, मास्क-सैनिटाइजर इत्यादि के वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सबसे पहले उन्होंने वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में ओआरएस, मास्क-सैनिटाइजर, छाता एवं अन्य चीज़ों का वितरण किया. इसके बाद वे 15 अन्य जगहों का दौरा किया और वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में भी उपरोक्त सामान का वितरण किया.
वजह पूछने पर उन्होंने कहा, ट्रैफिक पुलिसकर्मी गर्मी में काम कर रहे हैं, उनका शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए उन्हें ओआरएस और छतरियां दी जा रही हैं. जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उस विषय को भी ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क-सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं.