कलकत्ता जर्नलिस्ट्स क्लब का वार्षिक आम बैठक सम्पन्न
क्लब ऑफिस के लिए मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया: प्रान्तिक सेन
कोलकता, (नि.स)l गत रविवार को यहाँ कलकत्ता जर्नलिस्ट्स क्लब का 44 वां वार्षिक आम बैठक क्लब से जुड़े सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. मौके पर वित्तीय वर्ष 2021-22 का ऑडिट रिपोर्ट पेश किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के साधारण सम्पादक ईमन कल्याण सेन ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था तब भी हमारा क्लब डटा रहा और हमने अपने प्रत्येक कर्मचारियों का वेतन समय पर भुगतान किया। यहां तक कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में भी हमारे क्लब के स्टॉल से 1लाख 65 हज़ार रुपये के किताब की बिक्री हुई है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हम अपने काम को निष्ठापूर्वक अंजाम देते हैं।
उन्होंने आगे कहा, आगामी 28 अगस्त 2022 को हम अपना वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं।
मौके पर क्लब की ओर से सांवादिक नामक किताब का विमोचन किया गया.
वहीं क्लब के सभापति प्रान्तिक सेन ने कहा, हमारे क्लब की ओर से जो पत्रिका ‘सांवादिक’ प्रकाशित होती है, उसका अगला संस्करण बहुत जल्द प्रकाशित होने जा रहा है। इस बार महानगर शीर्षक को लेकर इस संकलन को प्रकाशित किया जाएगा।
उन्होंने मंशा जताई है कि क्लब के लिए नये ऑफिस की खोज जारी है. इसके लिए हमने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी दरवाजा खटखटाया है।
मौके पर क्लब के स्वर्गीय सह-सभापति राहुल गोस्वामी को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पूर्णेन्दु चक्रवर्ती, अभिजीत भट्टाचार्या, साधना दास बसु सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।