डाबर खजूरप्राश ने ओलम्पिक मैडलिस्ट मनु भाकर को बनाया ब्राण्ड का नया चेहरा, लॉन्च किया नया टीवीसी

Spread the love

भारतीय महिलाओं में आयरन की कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना कैंपेन का लक्ष्य, डाबर खजूरप्राश आयरन की कमी को दूर करने, हीमोग्लोबिन के स्तर को सामानय बनाए रखने और इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर है

कोलकाता, जनवरी 2025: डाबर इंडिया के ब्राण्ड डाबर खजूरप्राश ने स्टार शूटर और डबल ओलम्पिक मैडलिस्ट मिस मनु भाकर को अपना नया ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। इसके साथ ही ब्राण्ड ने डाबर खजूरप्राश के फायदों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक मीडिया कैंपेन का लॉन्च भी किया है, जो दर्शकों को बताता है कि किस तरह यह प्रोडक्ट भारतीय महिलाओं में आयरन की कमी को दूर कर हीमोग्लोबिन के स्तर को सामान्य बनाए रखने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

श्री राजीव जॉन, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “स्टार शूटर और डबल ओलम्पिक मेडलिस्ट मिस मनु भाकर को डाबर खजूरप्राश का ब्राण्ड अम्बेसडर बनाते हुए और डाबर परिवार में उनका स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी ब्राण्ड की मौजूदगी तथा उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाएगी। मनु भाकर का आत्मविश्वास से भरपूर आकर्षक व्यक्तित्व, देश भर में उनके प्रति विशेष झुकाव, उनकी क्षमता, परफोर्मेन्स और सेल्फ-मेड करियर- उनके ये सभी गुण उन्हें हमारे ब्राण्ड के लिए परफेक्ट बनाते हैं।“

इस अवसर पर श्री अमित गर्ग, जनरल मैनेजर, मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “भारत में हर 2 में से लगभग 1 महिला एनिमिया से पीड़ित है। महिलाओं को अक्सर एनिमिया की वजह से कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है जैसे बार-बार सिर में दर्द होना, बहुत अधिक थकान, बाल झड़ना और त्वचा में पीलापन आदि, ये सभी आयरन की कमी के संकेत हैं। डाबर इंडिया में हम डाबर खजूरप्राश के साथ उनकी इस समस्या को हल करना चाहते हैं, हमें गर्व है कि डबल ओलम्पिक मैडलिस्ट मिस मनु भाकर अब ब्राण्ड का नया चेहरा होंगी। बेहतरीन गुणवत्ता के खजूरों से बना डाबर खजूरप्राश खजूर की प्राकृतिक मिठास तथा 40 से अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों एवं अवयवों से भरपूर है। यह प्रोडक्ट न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इस कैंपेन के माध्यम से हम महिलाओं को उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्षम बनाना चाहते हैं और आयरन की कमी के कारण उनकी रोज़मर्रा की परेशानियों को हल करना चाहते हैं।“

डाबर खजूरप्राश के साथ एसोसिएशन पर बात करते हुए मिस मनु भाकर ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे डाबर परिवार के साथ जुड़ने और डाबर खजूरप्राश का चेहरा बनने का मौका मिला है। इस नए कैंपेन के माध्यम से मैं महिलाओं से आग्रह करना चाहूंगी कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और आयरन एवं हीमोग्लोबिन के स्तर को सामान्य बनाए रखें, ताकि वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।“

टीवीसी के लिए यूट्यूब लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=PS13qkqXA00

Author